शिवपुरी। कल शिवपुरी भेजे गए Oxygen concentrator, RVRSCD ट्रस्ट के अलावा समाजसेवी संस्थाओं का समन्वय है। समाजसेवी समीर ग़ांधी ने लोगों को जोड़ने का काम किया, वहीं शिवपुरी अधिकारी मंच के सहयोग और महाराज की प्रेरणा से ही यह कार्य क्रियान्वित हो पाया है।
ये आये कंस्ट्रेटर
10 लीटर 10 पीस RVRSD
5 लीटर 5 पीस दानदाता
5 लीटर 5 पीस शिवपुरी अधिकारी मंच द्वारा कल पहुचाये गए।
अब ओसी किया ऑर्डर
शिवपुरी अधिकारी मंच ने इतने अच्छे रेस्पॉन्स और अच्छी व्यवस्थाओं को देखते हुए शिवपुरी के मरीजो को अधिक लाभ मिल सके इसके लिए OC खरीदने का ऑर्डर दिया है।
इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा OC शिवपुरी पहुचाये जा रहे है।
उम्मीद करते है कि लगभग 60-70 Oxygen Concentrator के साथ एक प्रथक कोविड वार्ड श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जाएगा। जनसहयोग से स्थापित ये सेवा प्रकल्प इस संकट काल मे जन सेवा की मिसाल कायम करेगा। साथ ही कोविड मरीजो को प्राण वायु देकर जिंदगी प्रदान करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें