शिवपुरी। जिले में कोरोना की आग बरस रही है। मास्क लगाइये, घरों में रहिये। कभी फ्लैग मार्च तो कभी कमर तोड़ ड्यूटी करती वर्दी खुद संक्रमित हो गई लेकिन हम नहीं सुधरे। जिले के 82 पुलिस कर्मी पॉजिटिव हैं। जो हमारी जान की फिक्र कर रहे थे। एसपी राजेश चन्देल ने कहा कि पुलिस के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाइय। लोगों की ही जान की फिक्रमंद पुलिस जब कानून का पालन करवाती है तब लोग रसूख दिखाते हैं। इससे पुलिस जवानों का हौंसला टूटता है। इसलिये यह सोचिये वर्दी आपकी ही हिफाजत में लगी है और सहयोग कीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें