शिवपुरी। मध्याचल बैंक के अधिकारी और समाजसेवी एसकेएस चौहान की अपील है कि सामूहिक प्रार्थना आज 9 बजे से कीजिए। आज हमारे शहर के लोग कोविड-19 से प्रभावित हैं इनमें कई परिवार शामिल है कई परिवारों के सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं या घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं कई लोग कालकलवित भी हुए है एवम यह सिलसिला जारी है एवम तेजी से बढ़ रहा है ।लोग पीड़ितों की मदद में आगे भी आये है जिससे जो सम्भव हो रहा है मदद कर रहा है।
हमारी सँस्कृति में दुआओ का भी बहुत बड़ा महत्व है
आओ हम सभी धर्मों के लोग एक साथ अपने अपने आराध्य से सभी के लिए दुआओ हेतु प्रार्थना एक साथ करे।
सभी से अनुरोध है कि आज मंगलवार दिनांक 27 को सुबह 9 बजे एक साथ प्रार्थना करें ।इस हेतु सुबह 9 बजे पूजा पाठ हेतु तैयार होकर हनुमान चालीसा/सुन्दर काण्ड/भक्ताम्बर पाठ/या जिसकी जो पूजा/प्रार्थना पद्धति हो के अनुसार प्रार्थना करेंगे।
ईश्वर से उन सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करेंगे
आप सभी से अनुरोध है की सामूहिक प्रार्थना के रूप में आज मंगलवार को सुबह 9 बजे से आयोजित प्रार्थना कार्यक्रम अपने घर पर आयोजित करें।साथ ही इस प्रार्थना में शामिल होने हेतु अन्य लोगो से भी अनुरोध करें ।हमें पूर्ण विश्वास है कि सामूहिक प्रार्थना में बहुत बल होता है इस समय अपने अपने धर्म के पवित्र धार्मिक ग्रंथों का पाठ कर सामूहिक प्रार्थना करें ेंईश्वर सबका मंगल करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें