जनरेटर भी नहीं करता काम
- प्रबंधन बोला लोड अधिक
- परिजन बोले, हमारा क्या कुसूर
शिवपुरी। नगर के जिला अस्पताल के कुछ हिस्सों में बार बार बिजली गुल हो रही है। बीते 3 दिन की जानकारी अटेंडरों ने देते हुए बताया कि बिजली जाते ही ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है। जनरेटर तक काम नहीं करता ऐसा होने पर कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। जब लोगों ने प्रबंधन से कहा तो उन्होंने कहा की लोड की अधिकता के चलते बिजली चली जाती है। परिजनों का कहना है कि ऊपरी मंजिल पर 3 दिन से यही हाल है। हमारे मरीज की ऑक्सीजन रुकते ही सांसे अटकने लगती हैं।
बिजली कम्पनी बताये लोड कैसे
इधर बिजली कम्पनी भी लोड की अधिकता की बात कहती है। लेकिन व्यवसायी कहते हैं कि जब बाजार बंद, शो रूम बन्द, एसी बन्द, सैकड़ों लाइट बंद तो कैसे लोड बढ़ गया।
घर पर जरूर चलते उपकरण
हां लोग घरों में रहने मजबूर हैं तो जरूर पंखे, कुलर, एसी चलते हैं। उस पर भी सुबह 8 बजे तक जो ठण्डक इन दिनों मिल रही वह करीब 35 साल पहले हुआ करती थी। शायद कार, ट्रक, बाइक के रखने से प्रदूषण कम होने का असर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें