शिवपुरी। लगातार रक्तदान करने और करवाने से पहचान बनाने वाले वैभव कबीर कुक्कू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं। परहित में रात दिन गुजरते कई साल हो चले पर कुक्कू का कारवां रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में आज जब कोरोना से लड़ने वाले पुलिस, कर्मचारियों को रात दिन ड्यूटी देनी पड़ रही है ऐसे में उनकी सुध लेने में कुक्कू और उनके मित्र कोई कसर नहीं छोड़ रहे। नगर के कुछ समाजसेवी धनपति उनकी मदद इस अभियान में कर रहे हैं। दिन में 3 से 4 बार कुक्कू और उनकी टीम बाजार निकलती है और योद्धाओं को मुलेठी की चाय के साथ में बिस्किट देकर आती है। कुक्कू कहते हैं कि वे नाम नहीं काम मे भरोसा रखते हैं। जानकी मैया के आशीर्वाद से हॉस्पिटल, ब्लड बैंक पुलिस एवं समस्त कोरोना फाइटरो के साथ साथ हर जगह मिल रहे जरूरतमंद के लिए लौंग, तुलसी, मुलेठी युक्त चाय एवं बिस्किट का विरतण सुचारू रूप से चल रहा है, जिसमे खुद मैँ कुक्कू भाई ( वैभव ) के साथ सदस्य के रूप में हार्दिक रघुवंशी एवं टिंकल रजक उपस्थित रहते हैं। हमारे वितरण में अन्य मददगार के रूप में सौरभ सांखला लायस क्लब शिवपुरी, राजेश सिंघल पवन मार्बल एवं संजय अवस्थी विवेकानंद कॉलोनी वाले भी आगे आये हैं। आपका -कुक्कू भाई (समाजसेवी) नगराध्यक्ष जानकी सेना। सम्पर्क-8871258816 माँ विधा रक्तदान ग्रुप। माता रानी महाकाल जल्द ही इस आपदा से समस्त संसार को बचाये। कही भी कोई जरूरमंद या कोरोना फाइटर चाय नाश्ता के बिना हो और हमे जानकारी न हो तो हमे सूचित जरूर करे जिससे हम उन तक पहुँच सके है। 8871258816

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें