रणथम्बोर। सोशल मीडिया पर तेंदुए के फोटो ने सुर्खियां बटोर रखी हैं। जो फ़ोटो वायरल हुई हैं वह रणथम्बोर की है। एक तेंदुआ चलते बाइक सवारों से आ टकराया फिर डरकर भाग निकला। दरअसल एक बाइक के नीचे तेंदुए की ये तस्वीर रणथंभौर नेशनल पार्क सवाई माधोपुर की है। बाइक पर सवार तीन युवक सड़क से गुजर रहे थे उसी दौरान झाड़ियों की तरफ से स्पीड से दौड़ते हुए आए तेंदुए की इस बाइक के साथ टक्कर हो गई। जिसमें तेंदुआ बाइक के नीचे दब गया बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गिरी। जिसमें थोड़ी चोट युवाओ को और थोड़ी चोट तेंदुए को जरूर आई लेकिन तीनों युवाओं को कुछ समझ आता उसके पहले तेंदुआ जंगल में समा गया।
दरअसल, जब बाइक सवारों और तेंदुए की टक्कर हुई, उस समय वहां एक टूरिस्ट अपने कैमरे के साथ मौजूद था। इस टूरिस्ट का नाम श्रीधर शिवराम है। उन्होंने अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर इस घटना का ब्योरा तस्वीरों के साथ पोस्ट किया है।
श्रीधर ने ये लिखा अपनी फेसबुक वॉल पर
होली से एक दिन पहले (28 मार्च 2021), सुबह की सफारी करने के बाद हमने (नेशनल पार्क के) जोन 10 और जोन 4 में जाने का फैसला किया. दोपहर के करीब डेढ़ बजे हम मेन रोड पर पहुंचे. होली की वजह से वहां कई लोगों को हमने पैदल, बाइक और कार में जाते देखा. सड़क पर ट्रैफिक था. एक वाटर पॉइंट पर हमने कुछ लोगों को सेल्फी लेते देखा. मैंने अपने गाइड से कहा कि खतरे के निशान वाले इस इलाके में लोग घूम रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. कोई बाघ यहां कभी भी आ सकता है. वो बस मुस्कुरा दिया. ऐसे कि मानो कुछ नहीं हो सकता.
वहां सड़क की बाईं तरफ एक छोटा सा तालाब था. हमने वहां अपनी गाड़ी पार्क कर दी. तब गाइड ने हमसे कहा, ‘तैयार हो जाओ… तेंदुआ कभी भी आ सकता है.’ तभी अचानक झाड़ियों से एक तेंदुए ने छलांग मारी, सड़क पार करने के लिए. लेकिन दुर्भाग्यवश उसी वक्त वहां से एक बाइक गुजरी. उस पर 3 लोग बैठे थे. तेंदुआ सीधा बाइक से टकराया, जिससे गाड़ी फिसल गई. बाकी की कहानी तस्वीरें बता देंगी.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें