शिवपुरी। जिले ही नहीं बल्कि संभाग में परिवहन आयुक्त ने दीगर प्रदेश के यात्री वाहन पर रोक लगा रखी है लेकिन दूसरी तरफ यूपी के कानपुर, उरई से हर दिन सैकड़ों ट्रक ईंट का आना जारी है। जिससे बाहर के लोग स्थानीय खरीदार, बिचौलियों के संपर्क में आकर कोरोना जो ललकार रहे हैं। इन ट्रकों के आवागमन पर रोक की दरकार है। कोरोना सिर्फ यात्री बसों से होता है ट्रकों से नहीं। यह शायद परिवहन आयुक्त गवलियर का मानना है। क्योंकी यूपी की यात्री बसों पर रोक लगाई हुई है। लेकिन शिवपुरी की छतरी रोड, जाधव सागर के पास कानपुर, उरई से हर दिन कई ट्रक ईंट लेकर आ रहे हैं। जिनका स्टाफ लोकल लोगों से मुंह जोड़ता है। ग्राहक मोल तोल करने पहुंचते हैं। शायद इनसे कोरोना नहीं फैलता। आज ही ब्रेक लगाइये सर जी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें