शिवपुरी। नगर में अंतिम संस्कार के लिये सामाजिक संस्था मानवता ने प्रबंध जुटाया हुआ है लेकिन फिलहाल जिस तरह लगातार मौत हो रही हैं। उसके चलते लोगों को बाजार से सामग्री लेनी पड़ रही है। इधर लॉक डॉउन के चलते बाजार बंद रहते न्यू ब्लॉक की प्रेमचंद जी दिनेश कुमार फर्म बंद होने से लोग परेशान थे। इस बारे में जब प्रेम स्वीट राजू ने मुद्दा उठाया तो नगर के जागरूक लोगों ने इस बात का समर्थन किया। एसपी राजेश चन्देल ने कोविड नियम के पालन के साथ उक्त दुकान को खोलने की अनुमति दे दी है।
भरत अग्रवाल बोले, लीजिये निशुल्क सामग्री
नगर के किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष भरत अग्रवाल नारियल वालों ने आगे आते हुए बड़ा एलान किया है। समाजसेवा में अग्रणी भरत दिलदार हैं। एक्यूप्रेशर से नसों के जादूगर भी है और कई लोगों को मंगलम में ठीक कर चुके। उन्होनें कलक्टर अक्षय सिंह से बात की। कहा की अंतिम संस्कार के लिए किराने का सामान जो व्यक्ति निशुल्क लेना चाहता हो वह किराना संघ की तरफ से निशुल्क ले सकता है। उसका भुगतान किराना संघ, भरत अग्रवाल किराना संघ की ओर से पेमेंट किया जाएगा। दुकान का पता न्यू ब्लॉक 'प्रेमचंद दिनेश कुमार' के यहां से सामान ले सकता है।
कॉलेज ने दी लकड़ी
इधर श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में लकड़ी मौजूद थी। जिसे श्मशान घाट में निशुल्क प्रदान किया गया है। प्राचार्य महेंद्र ने कहा कि अजय बंसल जी से निवेदन करता हूं कि जिसको आवश्यकता हो उसको यह लकड़ी अंतिम संस्कार के लिए प्रदान की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें