ग्वालियर। सीएम शिवराजसिंह चौहान एवम सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ऑक्सीजन जुटाने में अग्रणी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से ग्वालियर ज़िले के लिए 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर मोदीनगर से ग्वालियर टैंकर पहुँचेगा, इसके साथ ही 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर एक अन्य टैंकर भोपाल से ग्वालियर पहुँचेगा। उक्त जानकारी ग्वालियर ज़िले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विजय शर्मा शिवपुरीं मध्यप्रदेश ने दी। आशा है कि इसके बाद ग्वालियर में कोरोना पीड़तों को प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी। मंत्री तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद सिंधिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि, ज़िला प्रशासन वर्तमान में व्याप्त कोरोना संकट के निदान के लिए लगातार प्रयासरत है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें