शिवपुरी। अपने लिये जिये तो क्या जिये, जी हां जिंदगी में कुछ कार्य जरूर ऐसे करने चाहिये जिनसे खुद को तस्सली, सुकून मिले और समाज देखे तो वाह वाह कर उठे। हमने पक्षियों को गर्मी में पानी के लिये सकोरे लगाने की मुहिम शुरू की है। जो भी सकोरे लगाएगा उनके फ़ोटो निशुल्क प्रकाशित करेंगे। मुहिम जबरदस्त हिट हुई है। कल 2 जगहों पर सकोरे लगे तो आज न्यू ब्लॉक में मजेजी हाउस पर जया मजेजी ने सकोरे लगाकर पक्षियों के दाने का भी इंतजाम किया है। धन्यवाद जया जी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें