शिवपुरी। एक इंसान चाहे तो क्या कर सकता है यह हेमन्त ओझा से पूछे। सांसद प्रतिनिधि, युवा तुर्क हेमन्त के 3 घण्टे में तैयार करवाये गए अस्पताल की बात अभी हो ही रही है कि आज हेमंत अचानक मानस भवन जा पहुंचे।
गर्मी में बेहाल मरीज, पीने को पानी नहीं, बैठने जो जगह नहीं।
हेमन्त का मर्म जग गया। तत्काल वहां
लोगों को बैठने के लिए टेंट लगवाया, कुर्सियां डलवाई और पीने के लिए
ठंडा मिल्टन कैंपर और गिलास की व्यवस्था कर दी गई है। बैनर में कोरोना से बचने के दिशा निर्देश भी लिखवाए हैं।
यहां इसके पहले मानस भवन के बाहर लोगों को बैठने की व्यवस्था नहीं थी और पीने का पानी भी नहीं था। हम बोलेंगे हेमंत नजर लग जायेगी फिर भी इस कोरोना में मानव की सेवा यूँही जारी रखना। मामा का धमाका टीम की तरफ से आपको दिलो जान से सलाम।
हेमंत भाई आप जो भी कर रहे हैं उसके लिए ऊपर वाला आपको देख रहा है जो आप पर विशेष कृपा करेगा ऊपरवाला आपके सारे संकट हर लेगा भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह आपको ऐसी ही बुद्धि और शक्ति दे कि आप जन सेवा करते रहे
हेमंत भाई आप जो भी कर रहे हैं उसके लिए ऊपर वाला आपको देख रहा है जो आप पर विशेष कृपा करेगा
जवाब देंहटाएंऊपरवाला आपके सारे संकट हर लेगा
भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह आपको ऐसी ही बुद्धि और शक्ति दे कि आप जन सेवा करते रहे