शिवपुरी। नगर में चोरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। आज दिनदहाड़े दीपक प्रधान के हुनमान गली स्थित घर से चोर मौका तड़ने के बाद बच्चो की गियर वाली साइकिल चोरी कर ले गया। जरा गौर से देखिये इसे और पकड़ने में मदद कीजिये। दीपक प्रधान ने बताया कि आज मेरे ठंडी सड़क हनुमान गली घर से दिन दिहाड़े बुधवार को सुबह 9 बजे घर में अंदर घुसकर अंदर से बच्चो की गियर वाली सायकिल युवक चोरी कर ले गया। यह युवक चोरी करते हुए सीटीटीवी फुटेज में आ गया है। जो भी इस चोर को पहचाने वो तुरंत मेरे मोबाइल नंबर 9993610936 या 9926230820 पर सूचना करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें