- टिल्लू नाइ के बगीचे में मंनोज मेडिकल के घर गेट खोला,उठाया, गेट बन्द करके ले गया टिल्लू
- चंद रोज पहले व्यवसायी अग्रवाल का एक्टिवा बाजार से चोरी
शिवपुरी। कोरोना एफेक्ट कहिये या चोरों के बुलंद हौंसले। लोगो के घर और प्रतिष्ठान उनके निशाने पर आ गये हैं। लगातार चंद दिनों में दो बड़ी घटनाओं के फुटेज देखिये तो समझ आ जाएगा कि चोर को पुलिस का कतई डर नहीं।
पहली घटना
नगर के सदर बाजार अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने सेठ सांवलदास गुप्ता की फर्म है। यहां राधेश्याम अग्रवाल का एक्टिवा स्कूटर हर रात की तरह लॉक कर के रखा था। चोरों ने चुरा लिया।
बे ख़ौफ़ स्कूटर चुराकर देखिये कैसे जा रहा है यह चोर। पुलिस में रिपोर्ट लिखी है। स्कूटर और भी चोरी जाने की बात लोगों ने कही। यानी बाजार में चोर सक्रिय आप रहिये अलर्ट।
बे ख़ौफ़ स्कूटर चुराकर देखिये कैसे जा रहा है यह चोर। पुलिस में रिपोर्ट लिखी है। स्कूटर और भी चोरी जाने की बात लोगों ने कही। यानी बाजार में चोर सक्रिय आप रहिये अलर्ट।
दूसरी घटना कल की
नगर की नाई के बगीचे में मंनोज मेडिकल स्टोर का घर है। चोर रात 9 बजे किसी परिचित की तरह आया।
गेट खोलता है। अंदर से टिल्लू बिना किसी डर, भय के निकालता है। गेट बंद करता है और टिल्लू चुराकर निकल लेता है।
गेट खोलता है। अंदर से टिल्लू बिना किसी डर, भय के निकालता है। गेट बंद करता है और टिल्लू चुराकर निकल लेता है।
जरा गौर से देखिये
सीसीटीवी फुटेज वाली दोनों ही चोरी को जरा ध्यान से देखिये। हो सकता है आप इन चोरों को पहचानते हों। तो पुलिस का मेहमान बनाने में मदद कीजिये। पुलिस इन दिनों चोरों के साथ कोरोना से जंग लड़ने में व्यस्त है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें