कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं- मंत्री सिंधिया
शिवपुरी। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से की चर्चा और सहयोग की अपेक्षा के साथ कैबिनेट मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गूगल मीट के माध्यम से रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में भाग लिया। उन्होंने समूह के सदस्यों से चर्चा की और जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा भी की।
उन्होंने कहा है कि कोरोना पर नियंत्रण एवं बचाव के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अभी कोरोना केस की संख्या बढ़ रही है। शहर में केवल 2 वार्ड ग्रीन जोन में है इसलिए अब सख्ती करने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल में मरीजों के साथ उनके परिजन आ रहे हैं वह ना आएं। क्योंकि ऐसे में उनके भी संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है। और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल को भी निर्देश दिए हैं कि शहर में आवागमन पर सख्ती की जाए। अनावश्यक लोगों के आवागमन को रोका जाए।
इस समय शादियों में लोग शामिल हो रहे हैं यह बड़ा खतरा साबित हो सकता है इसलिए लोग स्वेच्छा से शादी स्थगित करें। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि यह समय जागरूकता का परिचय देने का है। शादी समारोह में लोग एकत्रित ना हों। जिन परिवारों में शादी होना है वह शादी समारोह स्थगित करें। क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य लोगों तक संदेश पहुंचाएं। मीडिया के माध्यम से भी लोगों तक संदेश पहुंचाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें