शिवपुरी। शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडे का पुष्पहार भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम अधिकारी श्री अमर सिंह अटेरिया द्वारा विस्तार से एन एस एस की गतिविधियों पर चर्चा की गई आपने बताया कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का निर्माण करना है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडे ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में टॉप आने के अनेक टिप्स दिए आपने कहा कि आप जो सोचते हैं उसको व्यवहार में लाना अत्यंत आवश्यक है तभी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है अध्ययन अध्यापन के साथ समाज सेवा के माध्यम से आप अपने चरित्र का निर्माण कर सकते हैं आप ने स्वच्छता अभियान पल्स पोलियो अभियान टीकाकरणअभियान कोविड-19 में एनएसएस छात्रों द्वारा किए गए कार्य आदि अनेक क्षेत्रों में एनएसएस के छात्र छात्राओं की भूमिका को स्वीकार किया प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान गाकर छात्र छात्राओं को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया तथा परीक्षा की तैयारियों पर विशेष चर्चा की श्री विवेक श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ए प्रमाण पत्र की महती भूमिका पर प्रकाश डाला इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ आर आर धाकड़ श्रीमती स्वाति वाझिल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राकेश कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें