लोग बोले अंदर भगोने में अंडे उबल रहे थे, तभी भड़की आग
- अंडे वाला बोला किसी ने लगाई आग, घर से भागकर आया
शिवपुरी। नगर प्राइवेट बस स्टेंड इलाके में कुछ स्टॉल नपा की भूमि पर कब्जा कर रखे हैं। जबकि कुछ ठेले भी नपा की जमीन पर लगते हैं। आज इन्ही में से एक अंडे के स्टॉल में आग भड़क गई। दमकल बुलानी पड़ी। मौके के लोग कह रहे हैं। अंदर भगोने में अंडे उबाले जाते समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जबकि अंडे वाला बोला घर था। खबर मिली तो भागकर आया। नुकसान हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें