शिवपुरी। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. योगेन्द्र रघुुवंशी मरीजों का इलाज करते हुए खुद कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। शहर के जाने-माने सभी लोगों ने उनकी आरोग्यता की कामना की है और फोन पर उनका हाल चाल जाना है। यही नहीं, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी डॉक्टर योगेंद्र रघुवंशी से फोन पर बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया। इसके अलावा, उन्होंने आवश्यकतानुसार बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात भी कही। वहीं, डॉक्टर योगेंद्र रघुवंशी का कहना है कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर मरीजों की सेवा में उपस्थित होंगे । आपको बता दें कि डॉ योगेंद्र रघुवंशी चिकित्सालय में मनोरोग विभाग के प्रमुख हैं और पिछले दिनों उन्होंने भी वैक्सीन लगवाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें