हर दिन 100 ट्रॉली लकड़ी का रही नगर की 20 आरा मशीन पर
- वन महकमे को सूंघ गया कोरोना
शिवपुरी। कोरोना के बीच ऑक्सीजन की कमी ने खून के आंसू निकलवा दिये। इधर प्राकृतिक ऑक्सीजन के जनक दाता हरे भरे बृक्ष रात दिन काटे जा रहे हैं। हर दिन नगर की 20 आरा मशीनों पर 100 ट्रॉली लकड़ी रात दिन आ रही है। छापामारी की जाए तो हकीकत सामने होगी। इधर वन टीम को कोरोना सूंघ गया है जिसे नगरीय इलाके में ही इलेक्ट्रॉनिक क्टर से रात दिन कट रहे व्रक्ष नजर नहीं आ रहे। संभलिए साहब ओर रोकिये हरियाली के मर्दन को।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें