शिवपुरी। जिले की जितनी भी आवाम और शिवपुरी शहर के जो भी लोग मुझ विपिन शुक्ला मामा को जानते हैं उनसे मेरी एक मार्मिक अपील है, 'कोरोना बेहद घातक है' इसकी चपेट में आने से बचिए। मैं तक इसके लपेटे में आ गया और जिला अस्पताल में भर्ती रहकर आज भी ऑक्सीजन पर इलाज करा रहा हूं। सीमित साधन, संसाधनों के बीच जो जैसी भी व्यवस्था यहां उपलब्ध हैं। यहां उपचार किया जा रहा है।
महिला, पुरुष संघर्ष में जुटे जिला अस्पताल में
जहां तक भी नजर जा रही है महिला, पुरूष कोरोना का इलाज करा रहे है। वह सभी जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं उन्हें रात दिन परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। लाख दवाइयां काम नहीं कर रही। ऐसे में है आप समझ सकते हैं कि जिंदगी कितनी मुश्किल हो गई है।
वो भी संमझ लो बात, जो फिर समझ नहीं आती
भगवान ना करे कि देर हो जाए इसलिए आप लोगों से मेरी अपील है कि जरूर संभल कर रहिए और कोरोना से बच कर रहिए। यह बात आपको कोई समझाने के लिए तब तक नहीं आएगा जब तक आपके खुद के घर में कोरोनावायरस दस्तक नहीं दे देगा। लेकिन यही बात बहुत डरावनी है क्योंकि जिस दिन कोरोनावायरस दस्तक दे देता है न उसी दिन आपकी परछाई भी आपका साथ छोड़ जाती है।
जरा सोचिए कोई साथ देने के लिए तैयार नहीं होता
अस्पताल ले जाने तक के लिए लोग सामने नहीं आते आपको सुबह, शाम, नाश्ता या दवाई लाने तक के लिए मजबूर हो जाना पड़ता है। ऐसी कोशिश बेहद घातक है जो आपको अपनी जिंदगी से मौत की तरफ ले जाए और आप मज़ाक समझते रह जाये। लोग आपको लगातार समझा रहे हैं मास्क लगाकर रहिए। आप मानने को तैयार नहीं हैं लोग लगातार कह रहे हैं सैनिटाइज कीजिए। आपको यह बात समझ नहीं आ रही है। अरे मैं आपको किस तरह समझाऊं कि मैंने हर उस नियम का पालन किया जिससे कोरोना से बचकर रहा जा सकता है। बावजूद उसकी चपेट में हूं। आज मैं 13 दिन से लगातार जिला अस्पताल कोरोना का सामना कर रहा हूं।
बहुत पुण्य किये जो जन्मीं भव्या शुद्धि जैसी मातृशक्ति, बनीं ताकत कोरोना में भी सीना तानकर पिता की कर रहीं हिफाजत
मेरी और नीलू शुक्ला दोनों की 2 बेटियां प्रोफेसर भव्या शुक्ला, बीएड शुद्धि शुक्ला इस अभियान में मेरे साथ में रात दिन ड्यूटी दे रही हैं। दोनों निडर, होंसले और मेरे होंसले को बनाने का काम कर रही हैं। पत्नी नीलू ने घर संभाल रखा है। बेटियां अस्पताल की दवा, भोजन देखभाल, भागदौड़ सबकुछ संभालकर मेरा संवल बनी हैं।
सार, यह कि मेरा छोटा सा परिवार होने के बावजूद किस तरह से यह बड़ी मुश्किल की घड़ी हमारे परिवार के सामने खड़ी हुई है आप समझ सकते हैं। इसलिए मेरे आप से हार्दिक अपील है कि कृपया अपने आप को सुरक्षित रखे और मैडम ने यहां भी नहीं थम रही है मेरी पत्नी जो शुगर की पेशेंट है वह चाहा भी मेरी अस्पताल में मदद नहीं कर पाती क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारी किसी तरह की कोई परेशानी की वजह है मेरी पत्नी के सामने आ जाए मतलब इस बीमारी की संवेदनशीलता और गहराई आप तक पहुंचाने के लिए यह संदेश मेरे निजी तौर पर आप सब से अनुरोध करते हुए लिखा है अगर आपने जरा भी इंसानियत होगी अपने परिवार जनों के लिए प्यार होगा अगर आप अपने ही अपने खास लोगों से प्यार करते होंगे तो ऐसे ही वह गलती करना बंद कर देंगे जो जरा सी गलती के कारण कोराना में बदल जाती है। ओर हाँ फिर भी लपेटे में आ जाये तो हिम्म्मत, होंसला, साहस कम न होने दें।
विपिन शुक्ला मामा editor-in-chief मामा का धमाका डॉट कॉम शिवपुरी। जिला अस्पताल के कोरोना आईसीयू वार्ड से ऑक्सीजन के साथ ये अपील आप सभी से।
धन्यवाद बहुत-बहुत

बहुत जल्दही पूर्ण स्वस्थ होकर घर लौटोगे, मामा. विश्वास रखें
जवाब देंहटाएंभाई आपके शीध्र स्वास्थ की कामना सारा शहर कर रहा है आज के तेरे आर्टिकल ने रोगटे खड़े कर दिये पर भाई जनता ने तो इसे तमाशा बना दिया है कुछ दुकानदार भाई खुद भी मास्क नही लगाते न ग्राहके के सावधानी के लिये बोलते है बस अपनी दुकानदारी से मतलब है खैर भाई अपना खयाल रखना भगवान से प्रार्थना है कि भव्या व शुद्धी जैसी प्यारी बिटिया सब को दे दोनो को बहुत बहुत साधुवाद
जवाब देंहटाएंतेरा यार कपिल भाटिया कभी भी आवश्यकता हो बस याद करना
Mama AAP jaldi sawsath Ho bhagwan se Kamna karte hai
जवाब देंहटाएंआप जल्द से जल्द स्वस्थ हों माई से ऐसी दुआ करते है, भगवान आपको जल्दी स्वस्थ मस्त करे,
जवाब देंहटाएंविपिनजी, हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ हो। परिवार के सदस्यों को इस संघर्ष की घड़ी में शक्ति प्रदान करें। आप शीघ्र स्वस्थ होंगे ऐसा हमें अपने प्रभु पर विश्वास है। अनिल श्रीवास्तव BSNL शिवपुरी
जवाब देंहटाएंGet well soon 🙏
जवाब देंहटाएंGod bless you get well soon Jai Maa
जवाब देंहटाएंYours Manmohan Raghuwanshi
Bipin jaldi hi Puri Tarah thik hokar hospital say lotogay kintu ushkay bad bhi weaknesses rahegi wantilater pre honay per papa nay chitora may Asrama Ke maharaji ko Ayurvedic tablates margank rash batai thi ussay wah thik ho gay thay may ahamadabad Hu lotkar apsay milta Hu tab Tak ap chahot eshkay alawa ramdevji Ke guloy,swasari,koronil,etc bhi laytay raho
जवाब देंहटाएंमैं भगवान से कामना करता हूं कि हमारे मामा जी शीघ्र स्वस्थ हो और घर लौटे
जवाब देंहटाएंजगदीश लोधी ब्लॉक ब्यूरो भारतीय जन युग खनियाधाना