शिवपुरी। नगर के जिला बजरंगदल के पदाधिकारी और समाजसेवी विनोद पुरी का एक उपयोगी सुझाव आया है। जिसे माधव चौक हेमंत झा के 50 बेड या सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के माधवराव सेवा ट्रस्ट के 100 बिस्तर अस्पताल का लाभ दिया जा सकता है। दोनों ही जगह अभी खाली हैं। विनोद ने कहा कि कलक्टर अक्षय जी उपयोगी सुझाव के साथ विनम्र निवेदन है कि शिवपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में कई मरीज ऐसे है जिन्हें केवल आइसोलेशन और समय पर दवा भोजन मिले इसकी जरूरत है
उन्ही को अगर किसी covid care सेंटर में शिफ्ट करवा देंगे तो सारे अस्पतालों पर चल रहा भीषण दबाव कम हो जाएगा। कृपया इस सुझाव पर विचार करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें