शिवपुरी। कोरोना की चपेट में एक बार फिर एक बड़ा व्यवसाई वर्ग आ गया है। जिसमें बारात में लाइट थामने वाले से लेकर मैरिज गार्डन के संचालक शामिल हैं। व्यवसाय पर ग्रहण के फेर में नगर के सभी व्यवसाई आज एकजुट हुए। 4 को कलक्टर को ज्ञापन देंगे। उनका कहना है कि सबसे अधिक मार उनके बिजनिस पर पड़ रही है। हालात भूखों मरने पर आ गए हैं। इसलिये शादी के लिये ठोस नीति तैयार की जाए जिससे हमारी जिंदगी पर आया संकट टल सके। आज जो व्यवसाई जुटे वे कल सुबह 11 बजे पोलोग्राउंड में एकत्रित होकर मास्क लगाकर कलक्टर को ज्ञापन देंगे। आज जुटे ब्यवसाइयो में शादी, विवाह पार्टी, धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक कार्यक्रम, राजनीतिक कार्यक्रम से जुड़े व्यवस्थापक, सभी व्यवसाई मैरिज गार्डन संचालक, लॉज संचालक, टेंट, डेकोरेटर, लाइट डेकोरेटर, बर्तन किराए पर देने वाले, प्रोसेशन लाइट, बैंड, डीजे, घोड़ा, फ्लावर, डेकोरेटर, हलवाई, बैटर ग्रुप, फोटोग्राफर, वीडियो ग्राफर, प्रिंटिंग प्रेस व्यवसाई आदि सभी एक जगह एकत्र हुए। सभी से अनुरोध किया गया है की वे प्रातः 11 बजे पोलो ग्राउंड पहुंचे जिससे सभी लोग मिलकर कलेक्ट को ज्ञापन सौंपेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें