दिल्ली। मेदांता अस्पताल के चेरयमेन डॉक्टर नरेश कहते हैं कि कोविड का प्रथम उपचार घर पर ही करें। अपने डॉक्टर से दवाई लें। सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आये तब भी डॉक्टर से राय लेकर घर पर उपचार करें। अगर ऑक्सीजन लेवल गिरे तब हीअस्पताल जाये। घरों में जगह न हो तब भी कोरनटाईन सेंटर में रहे। कोई गड़बड़ लगे तब अस्पताल जाए। अनुलोम विलोम, उल्टे लेटकर हम फेफड़ों को ऑक्सीजन दे सकते है। उन्होंने और क्या कहा देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें