शिवपुरी। कुछ लोग दिल जीतने को कोई मौका नहीं छोड़ रहे। ऐसे लोगों के होंसले को दिल से सलाम। ऐसे ही एक सख्श हैं जिन्होंने अपने यहां शादी की पूरी तैयारी कर ली। दिल्ली में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तक को निमंत्रण दे आए। रिश्तेदार न्योते जा चुके। इधर कोरोना प्रचंड स्तर पर आया तो उन्होंने शादी स्थगित कर बाद में करने का निर्णय कर लिया है। मिलिये इनसे आप हैं। सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू शिवहरे कोलारस ने कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए अपनी बेटी की 26 अप्रैल को होने जा रही शादी को स्थगित कर दिया है। धन्यवाद राम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें