देहात थाना के अहीर मोहल्ले में 40, 40 कर बुला डाले सैकड़ों मेहमान
- जिसके घर रुकी बारात उस पर दर्ज नहीं हुआ केस
- पुलिस कर्मी दूल्हे पर भी केस दर्ज करने की उठी मांग
शिवपुरी। देहात थाने के कनपटी यानी अहीर मोहल्ले में एक शादी में कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन को लेकर देहात थाना पुलिस ने कन्या पक्ष के पिता किशन यादव, दूल्हे पक्ष के मामा राजा यादव सहित लड़के के पिता पर केस दर्ज कर लिया है।
सोमवार की रात नियम तोड़ बिना अनुमति के इस शादी के अयोजन को तीन जगह फैलाकर पर्देदारी की जा रही थी। 40, 40 के जत्थे भोजन करते पुलिस को मिले। दूल्हा पुलिस कर्मी 40 बाराती लेकर पहुंचा था।
टीआई सुनील खेमरिया ने पुष्टि की। पुलिस की कार्रवाई पर लोगों ने कहा कि पुलिस कर्मी दूल्हे ओर बारात रुकवाने वाले पर भी केस दर्ज होना चाहिय। इधर मंडप का खाना सिरसौद में भारी भरकम दिये जाने की भी खबर है।

टीआई सुनील खेमरिया ने पुष्टि की। पुलिस की कार्रवाई पर लोगों ने कहा कि पुलिस कर्मी दूल्हे ओर बारात रुकवाने वाले पर भी केस दर्ज होना चाहिय। इधर मंडप का खाना सिरसौद में भारी भरकम दिये जाने की भी खबर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें