शिवपुरी। 23 अप्रैल 2021 को थाना गोपालपुर पर एक फरियादी ने अपनी लड़की उम्र करीब 19 साल के घर से कही चले जाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी जिस पर से थाना गोपालपुर ने गुमसुदगी क्रमांक 3/2021 की कायम कर जांच शुरु की, दौराने जांच 23.04.2021 को अपह्रता एवं संदेही व्यक्ति थाना पोहरी पर उपस्थित होने से अपह्रता को दस्तयाव कर चौकी प्रभारी भटनावर उनि. बलविंदर ढिल्लन व्दारा कथन लेख किये एवं विडियोग्राफी कराई गई।
दस्तयाबसुदा बालिका की दस्तयाबी के समय उसके माता पिता भी उपस्थित थे, बालिका व्दारा अपने माता पिता के साथ जाने से मना किया गया एवं संदेही की साथ जाने के लिये कहा संदेही व्दारा अपनी उम्र 19 साल बताई परंतु उम्र संबंधी दस्तावेज नही होने से बालिका को वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी भेजा गया जहां महिला बाल विकास अधिकारी व्दारा बालिका की काउंसलिंग की गई एवं बालिका के माता पिता से मिलवाया गया व बालिका की कोरोना जांच कराई गई जो निगेटिव प्राप्त हुई। दोनो ही पक्ष एक समाज के हैं एवं आसपास के गांव मे रहते है, दोनों ही पक्षों मे पहले से ही राजनैतिक एवं सामाजिक प्रतिव्दन्दिता चली आ रही है। पूर्व मे भी लड़की के पिता व्दारा संदेही पर एक वर्ष पूर्व छेडछाड़ का प्रकरण पंजीबद्द कराया था जो अभी माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है। बालिका की वन स्टॉप सेंटर से महिला बाल विकास अधिकारी के व्दारा अपर कलेक्टर शिवपुरी के माध्यम से निराकरण कराया जा रहा है। फरियादी व्दारा पुरानी रंजिसों के चलते संदेही एवं उसके परिवारजनों पर लगातार आरोप लगाये जा रहे हैं परंतु बालिका को बिधिवत दस्तयाव किया जा चुका है एवं प्रकरण का विधिवत निराकरण किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें