शिवपुरी। सिर्फ बुरी खबरों के बीच अगर स्वास्थ्य विभाग के डेटा पर नजर डालें तो यह सही है कि मरीज निरन्तर 200 के उपर जा रहे हैं लेकिन राहत यह भी है कि स्वास्थ्य दर के आंकड़े भी ऊपर बने हुए हैं। रिपोर्ट कार्ड देखें तो कल शाम तक जिले की स्वस्थ दर 76.36% रही जबकि पोजिटिविटी की दर 43.06% / 6.87% रही। पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो 6825 हैं बदले में 5212 ठीक हो चुके। दुआ कीजिए भगवान, जीनस, अल्लाह, वाहे गुरु जल्द सब कुशल मंगल कर दे। देखिये रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें