शिवपुरी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सारथी राजेन्द्र पिपलोदा इस बार भी मास्क और राशन वितरण करने घर से निकल पड़े हैं। राज रियल एंड डेवलपर्स के बैनरतले पिपलोदा ने यह अभियान शुरू किया हुआ है। इस क्रम में रेलवे स्टेशन पर बीते रोज घुम्मकड़ परीवार की दो प्रसूताओं को राशन उपलब्ध करवाया। जबकि 37 हजार से ज्यादा मास्क का वितरण भी हो चुका है।
यह बोले राजेन्द्र
पिपलोदा ने बताया कि
घुमक्कड़ लुपिटा समाज की प्रसूताओं को राशन वितरित किया। शिवपुरी राष्ट्रीय नेता राज्यसभा सांसद श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के आव्हान पर राज रियल एस्टेट डेवलपर्स एवं राजेंद्र पिपलोदा द्वारा शिवपुरी शहर में शहर में लगातार 12 अप्रैल से मुहिम जारी है। राज रियल एवं पिपलौदा द्वारा 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक करीब 37 हजार से अधिक मास्को का वितरण किया गया। शिवपुरी शहर में कोई गरीब व्यक्ति, मजदूर, कारीगर, टैक्सी ड्राइवर, हाथ ठेला चलाने वाला अगर कोरोना पॉजिटिव आता है, उसके घर खाद्य सामग्री नहीं है तो उसके परिवार को 1 महीने का राशन 2 घंटे में घर पहुंचा दिया जाता है। 22 अप्रैल को एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया की रेलवे स्टेशन के पास शिवपुरी में लुपिटा घुमक्कड़ समाज की दो महिलाएं को हॉस्पिटल से डिलीवरी करा के तंबू में आई हैं उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है तो हमारी टीम ने पहुंचकर उक्त परिवारों को 15 दिन का राशन 10 परिवारों को मौके पर पहुंचकर दिया। पहले उनके हाथों को सेनेटाइजर किया गया, फिर मास्क वितरण किए गए, इसके पश्चात खाद्य सामग्री दी गई। उनके साथ ही 3 आदिवासी परिवारों को भी राशन दिया गया। इस कार्य में धर्मेंद्र भारद्वाज एवं दीपक बागोदा सहयोग कर रहे हैं। अगर शिवपुरी शहर में कोई पॉजिटिव गरीब व्यक्ति जिसकी भोजन, खाद्यान्न की व्यवस्था नहीं है, वह तत्काल हमें
98936 81949 पर फोन करें।

Bahut hi sarahnie karya
जवाब देंहटाएं