शिवपुरी। समाज में स्वास्थ्य के लिए समर्पित संस्था भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस 7अप्रैल के अवसर पर व्याख्यानमाला आयोजित की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए एल शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित व्याख्यानमाला कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य श्री सीपी गोयल एवं श्री राजकुमार शर्मा द्वारा उपस्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के समक्ष स्वास्थ्य के महत्व और समाज के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
श्री राजकुमार शर्मा ने कहा कि शास्त्रों में भी पहले सुख के रूप में निरोगी काया को वर्णित किया गया है आज के कोरोना के समय में निरोगी काया को बचाए रखने के लिए कॉविड नाइंथ के नियमों का पालन किया जाना बहुत आवश्यक है इसमें ना केवल हमें बल्कि हमारे अपनों को भी सचेत और जागरूक किए जाने की आवश्यकता है भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्यों को मिलकर इस अभियान में अपना योगदान देना चाहिए ।
इस अवसर पर सीपी गोयल ने भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जिले में किए गए कार्यों को उल्लिखित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
सीपी गोयल ,एसके बंसल, राजकुमार शर्मा , जिनेंद्र जैन, शुभम गुप्ता एवं राजीव श्रीवास्तव आदि की सहभागिता रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें