शिवपुरी। पटेल पार्क में हम सभी के लिये होम्योपैथ दवाई मौजूद है। आप भी ले आइये। दरअसल अशोक अग्रवाल जिला अध्यक्ष मप्र पत्रकार संघ शिवपुरी की आज विवाह वर्षगाँठ है। ऐसे में लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन प्रेम स्वीट्स व सचिव सौरभ सांखला के सौजन्य से सभी पत्रकार मित्रों के लिए प्राथमिक बचाव के रूप में ली जाने वाली होम्योपैथी दवा डॉ संजीव भदौरिया के सहयोग से अशोक तक पहुँचाई गई है। जिस किसी पत्रकार साथी को आवश्यकता हो वह पटेल पार्क गेट से मंगवा सकते हैं।
आप सभी परिवार सहित स्वस्थ्य रहे ऐसी ईश्वर से कामना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें