शिवपुरी। कायाकल्प विजेता स्वास्थ्य संस्थाओं को प्रमुख सचिव ने अवाॅर्ड वितरित किये। कायाकल्प अवाॅर्ड के लिए चिन्हाकित की गई स्वास्थ्य संस्थाओं को मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव पी.नरहरि, ग्वालियर संभाग के आयुक्त आशीष सक्सैना, आईजी पुलिस अवनीश शर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा के द्वारा जिला स्तर पर आयोजित एक सादा समारोह में पुरूस्कारों का वितरण किया गया। इस समारोह में स्वास्थ्य विभाग एवं चुनिंदा प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी शामिल हुए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि यह शिवपुरी जिले के लिए गौरब की बात है कि जिले के सभी विकासखण्डों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा, कोलारस, बदरवास, पिछोर, खनियाधांना, पोहरी, सतनवाडा, नरबर तथा तीन पीएचसी खोड, मनपुरा तथा सिरसौद को बर्ष 2020-21 में कायाकल्प अवाॅर्ड के लिए चयनित किया गया। यह चयन स्वास्थ्य संस्थाओं पर गुणबत्ता पूर्ण सेवाएं एवं स्वच्छता आदि के लिए प्रदान किया जाता है। इस बर्ष ग्वालियर संभाग के कमीशनर आशीष सक्सैना के मेरा अस्पताल न. 1 अभियान के कारण स्वास्थ्य संस्थाओं पर न केवल प्रशासनिक अधिकारियों ने बल्कि समाजसेवियों ने भी विशेष रूप से अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया । इस बजह से स्वास्थ्य संस्थाओं की व्यवस्थाओं को विशेष रूप से रेखांकित कर दुरूस्त कर पाएं।
कायाकल्प अवाॅर्ड के लिए पुरूस्कृत संस्थाओं को भोपाल से प्राप्त सम्मान पत्रों का आज सादा समारोह आयोंजित कर बितरण खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजीव सांडे, डाॅ. एचबी शर्मा, डाॅ. अलका त्रिवेदी, डाॅ. प्रदीप शर्मा, डाॅ. आरआर माथुर, डाॅ. जादौन, डाॅ. शशांक , डाॅ. रोहित भदकारिया एवं सिविल सर्जन डाॅ. राजकुमार ऋषीश्वर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कायाकल्प अभियान में विशेष योगदन के लिए जिले के अधिकारियों में डाॅ.शीतल व्यास डीपीएम, यूनीसेफ चाइल्ड कंसलटेट डाॅ यादवेन्द्र सिंह, बाॅश कंसलटेंट सतीश सोलंकी, डाॅ. रोहित भदकारिया, डाॅ. साकेत सक्सैना, टीसा ओमान, श्रीमती ज्योत्सना डीन, डाॅ. तपिश शिवहरे, डाॅ. मोनिका शाक्य, श्रीमती मधुलता दुबे, हर्ष बर्धन पुरोहित, ललित कुमार मौर्य, शेर सिंह रावत एवं शैलेश बर्सेकर को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव पी.नरहरि उपस्थित रहे । अध्यक्षता ग्वालियर संभाग के आयुक्त आशीष सक्सैना ने की तथा ग्वालियर संभाग के आईजी पुलिस श्री अवनीश शर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल,सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इनके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एनएस चैहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. संजय ऋषीश्वर, प्रभारी डीईआईएम अखिलेश शर्मा, सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी , पीएचसी के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें