ग्वालियर। शहर में ऑक्सिजन की कमी के कारण, कोरोना मरीज़ों के इलाज में आ रही समस्या को दूर करने के लिए व इसकी निरंतर सुचारू सप्लाई बनी रहे, इसके लिए अब श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं प्रत्येक स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग करना शुरू कर दिया है। विजय शर्मा शिवपुरी मध्य प्रदेश ने बताया कि अभी फ़िलहाल आगामी 48 घंटे अर्थात् 30 तारीख़ की सुबह तक के लिए आवश्यक ऑक्सिजन की व्यवस्था निम्नासुनार तय की गई है -
1. 27-28 की मध्यरात्रि में 18 टन का एक टेंकर INOX Modinagar से पहुँचेगा।
2. 28 तारीख़ को 10-10 टन के दो टैंकर सागर से पहुँचेंगे ( ऑक्सिजन एक्सप्रेस ) इस 20 टन में से 15 टन ग्वालियर शहर को मिलेगी।
3. 28 तारीख़ को दिन में IONX मोदीनगर से पुनः एक 18 टन का एक टेंकर पहुँचेगा, इसमें से 10 टन ग्वालियर के लिए मिलेगी ।
इस तरह आगामी 24 घंटे मतलब 27 मध्य रात्रि से 28 मध्य रात्रि तक शहर को में 43 टन ऑक्सिजन मिल जायेगी।
उसके अगले 24 घंटे अर्थात् 28 मध्य रात्रि से 29 मध्य रात्रि तक निम्न व्यवस्था अनुरूप 48 टन ऑक्सिजन शहर को मिलेगी -
1. IONX मोदीनगर से एक 18 टन का एक टेंकर पहुँचेगा ।
2. 15 -15 टन के 2 टेंकर बोकारो स्टील प्लांट से पहुँचेंगे, कुल 30 टन।
शहर में अभी प्रत्येक 24 घंटे में लगभग 40-42 टन ऑक्सिजन की आवश्यकता पड़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें