क्या पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के ट्वीट का असर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर अंचल में शासकीय और अशासकीय कार्यक्रम कार्यक्रमों को किया निरस्त,
4- 5 अप्रैल को ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर अंचल के दौरे पर थे,
5 अप्रैल को पोहरी एवं मुंगावली में होने वाला आयोजन भी निरस्त,
सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ कार्यक्रमों में होने वाले थे शामिल,
कल जयभान सिंह पवैया ने किया था ट्वीट,
ट्वीट में कहा था-
मप्र सरकार को साधुवाद, कि होली भी मनी और गाइड लाइन का पालन भी कराया,
माहौल सकारात्मक रहा,
अब जनता की अपेक्षा है कि किसी भी दल के नेताओं के दौरों,
क़ाफ़िलों में, सरकारी-ग़ैरसरकारी कार्यक्रमों में संख्या को लेकर वही सख़्ती दिखाई दे,
महामारी के विरुद्ध लड़ाई में इसका संदेश अच्छा जाएगा।
या पूर्व विधायक भारती का ब्रह्मास्त्र
इधर सरकुला सिचाई परियोजना के निर्माण पर बिंदुवार आंख खोलने वाली कमियां पार्टी के ही पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने बताई। कहीं यह वजह तो नहीं ?

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें