Responsive Ad Slot

Latest

latest

'नगर में' 'कोरोना मरीजों' के लिये 'आज से दौड़ने लगी' 'निःशुल्क' 'हेमंत एम्बुलेंस'

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
- गरीबों एवं वृद्धों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी
शिवपुरी। परहित सबसे ऊपर रखकर जीने वाले सांसद प्रतिनिधि एवम समाजसेवी युवा हेमन्त झा ने एक और जबरदस्त काम कर डाला है। कोरोना के बीच नगर में ही एम्बुलेंस लोगो की खाल उधेड़ रही थीं। 2500 मेडिकल कॉलेज तक ले रही थीं। यह तमाशा जब हेमन्त के ही जीजाजी के साथ हुआ। उन्हें नगर से मेडिकल कॉलेज तक 2500 लेकर एम्बुलेंस पहुंची तो उसी समय हेमन्त ने आम लोगों के कष्ट को समझते हुए एक एम्बुलेंस हायर की। चालक अनुबंधित किया। कलक्टर अक्षय से अनुमति मांगी की निशुल्क एम्बुलेंस दौड़ानी है जो नगर में गरीबों एवं वृद्धों को पहली प्राथमिकता देगी। इसी के साथ कलक्टर ने परमिशन दी और आज से नगर में कोई जरुरतमन्द एम्बुलेंस के लिये नहीं भटकेगा। जिसे आवश्यकता हो वह कोरोना मरीजों के लिए शिवपुरी शहर के लिए पूरी तरह निशुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है। इसके लिये हेमन्त के मोबाइल नंबर 94251 36674 पर फोन कर तत्काल कोरोना पीड़ित के लिए एंबुलेंस आपके द्वार आएगी। 
गजब हैं हेमन्त
लोग सोचने में जिंदगी गुजार देते हैं। धन किसी काम नहीं आता। या फिर 2 केले दान देकर फोटो खिंचवाते शर्माते नहीं।
 लेकिन हेमन्त झा जेसे रणबांकुरे भी हमारे नगर में हैं। जिन्होंने अब तक कई मिसाल कायम की हैं। 
- बीते ही दिनों 50 बिस्तर का अस्पताल 3 घण्टे में तैयात करा डाला था। 
- मानस भवन में सेम्पल लिये जा रहे हैं। हेमन्त एक दिन पहुंच गए। टेंट, पीने के पानी के केम्पर, गिलास, कुर्सी तत्काल मुहैया करवाई। 
ये होंसला सदा कायम रहे
मामा का धमाका डॉट कॉम सदैव दिलेरो के साथ है। जो मानवता की सेवा में लगे हैं। इन्ही में शामिल हेमन्त को भगवान यही शक्ति सामर्थ्य, विवेक देता रहे। जिससे कोरोना जैसी महामारी कहीं तो परास्त हो सके। दिल से सलाम हेमन्त। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129