भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे 8 अप्रैल से 09811- 09812 कोटा इटावा ट्रेन की प्रतिदिन शुरुआत करने जा रहा था लेकिन अब ट्रेन निरस्त कर दी गई है। टिकिट भी खिडकी से नहीं मिलेंगे। यह ट्रेन 9 की सुबह रुठियाई, गुना होते हुए शिवपुरी रेलवे स्टेशन आने वाली थी। जिसके बाद उसी दिन इटावा तक जाकर वापसी आती फिर हर दिन संचालन होता। कल तक यही कार्यक्रम था लेकिन रेल प्रशासन की नींद कोरोना के लगातार बढ़ते क्रम के बीच खुल गई है।
बता दें कि टिकिट खिड़की कोरोना के समय से बन्द थी और केवल आरक्षण पर ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था जो अभी भी जारी रहेगा
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें