शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेन्ट द्वारा जरूरतमंद निर्धन,बेरोजगार व्यक्तियों को राशन वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
ट्रस्ट के वालेंटियर्स द्वारा सूचना मिलने पर जरूरतमंद परिवार के घर पर निःशुल्क राशन RVRSD की चेयरमैन श्रीमंत यशोधराराजे सिंन्धिया की प्रेरणा से पहुँचाया जा रहा है।
राशन की आवश्यकता शिवपुरी के किसी भी परिवार को हो सकती है इसलिए नाम व फ़ोटो यहां प्रेषित नही किये जा रहे है।
इस कार्य मे कप्तान यादव, विपुल जेमनी, केपी परमार आदि कॅरोना के संकट के समय भी इस पुण्य कार्य को अंजाम तक पहुंचा रहे है।
राशन पैकेट
5kg आटा
दाल
चावल
शक्कर
नमक-मसाले,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें