शिवपुरी। राज्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत द्वारा मुख्यमंत्री से अध्यापक संवर्ग को कोरोना योद्धा का दर्जा दिए जाने की मांग की है। धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी ने बताया कि अन्य विभाग के कर्मचारियों को यह दर्जा प्राप्त है परंतु शिक्षा विभाग के कर्मचारी कोरोना ड्यूटी उन्हीं के समानांतर कर रहे हैं उन्हें यह दर्जा प्राप्त नहीं है। आज इस मांग को श्री जितेंद्र सिंह राजपूत द्वारा एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है आशा है कि शीघ्र ही शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों की भांति यह दर्जा प्राप्त हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें