शिवपुरी। पिछले वर्ष कोरोना की शुरूआत की तर्ज पर इस बार भी विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट की अध्यक्ष यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी एवं शिवपुरी ग्रामीण मंंडल अध्यक्ष केपी परमार कोरोना के समय में राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं। महामारी के समय सहायता उन असहाय निर्धन जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास है जहां कोई मदद नहीं पहुंच पा रही है। जरूरतमंदों की मांग पर उनके घरों तक ही राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी और केपी परमार द्वारा सुरक्षित शारीरिक दूरी का ध्यान रखकर और प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। लोगों को भी लॉकडाउन का पालन करने और स्वछता रखने की समझाइश नागरिकों को दे रहे हैं। ट्रस्ट की चेयरपर्सन शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया लगातार समय-समय पर खाद्यान व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रही हैं। सामग्री वितरण का यह सिलसिला पिछले पाँच दिनों से लगातार जारी है और आगे भी बना रहेगा। विपुल ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं मप्र शासन में केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का शिवपुरी वासियों से परिवार के समान ही स्नेह और लगाव है। इसकी नजीर कई बार देखने को मिल चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें