शिवपुरी। शहर के नागरिकों के लिए प्रशासन ने भले बैरिकेट्स लगा दिए हैं परंतु अन्य प्रदेशों से विष्णु मंदिर पर वाले ईट रेत गिट्टी का व्यापार करने वालों पर कोई रोक नहीं है एक ओर वे दुकानदार जो लाखों पगड़ी और किराया देकर अपनी दुकान बंद करने को मजबूर है वहीं दूसरी ओर धार्मिक कार्य के लिए ली गई जमीन पर फ्री में फड़ लगाकर बिना नियमों के पालन किए lockdown मे बिना रुके व्यपार चल रहा है साधारण व्यापारी यदि दुकान खोलता है तो उसपर 10000 का जुर्माना प्रशासन द्वारा लगाया जाता है। यहां तो चौड़े में व्यापार हुआ है जहां से शासन-प्रशासन की सभी गाड़ियां निकलती है क्या इनके लिए बैरिकेट्स नहीं लगेगा शासन प्रशासन की छूट के बिना इस तरह का अवैध कारोबार संभव नहीं है। रेत ईट के इस अवैध व्यापार से सिद्धेश्वर घाटी का भी क्षरण हो रहा है क्या कलेक्टर अक्षय ने स्पेशल परमिशन दी है, ऐसा लोगों का कहना है। इनको व्यापार करने की क्या यह कोई जीवन रक्षक कार्य कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें