शिवपुरी। नगर में इन दिनों मामा का धमाका डॉट कॉम की सकोरे लगाओ मुहिम चल रही है जबकि मदद बैंक बीते सालों से इसी तरह के अनेक उलेखनीय कार्य करती आ रही है। दोनों ही संस्थाओं से प्रेरणा पाकर पक्षी बचाओ जीवन बचाओ संदेश के साथ जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी
द्वारा आज पर्यटक स्वागत केंद्र , छत्री पर्यटक, सिद्ध बाबा मंदिर, बाणगंगा, भदैयाकुण्ड में पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए टीन के सकोरे लगाए गए। जिनमे दाना ओर पानी एक साथ रखा जा सकता है।समिति के सदस्यों की सेवाभावना, लगन, जुनून हेतु मदद बैंक की ओर से साधुवाद। जय माई मानव सेवा समिति के सभी साथियों का आभार।
द्वारा आज पर्यटक स्वागत केंद्र , छत्री पर्यटक, सिद्ध बाबा मंदिर, बाणगंगा, भदैयाकुण्ड में पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए टीन के सकोरे लगाए गए। जिनमे दाना ओर पानी एक साथ रखा जा सकता है।समिति के सदस्यों की सेवाभावना, लगन, जुनून हेतु मदद बैंक की ओर से साधुवाद। जय माई मानव सेवा समिति के सभी साथियों का आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें