शिवपुरी। मुझे तो नहीं लगता कि मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इन दिनों सो भी रही हैं। रात दिन ऑनलाइन, हम कुछ भी कमी बताएं बात में दम तो मंत्री सिंधिया तुरंत उस काम को पूरा करवा रही हैं। इधर कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल भी रातों को जाग रहे हैं। इन दोनों के अमले के प्रत्येक सिपाही या कहिये अधिकारी, कर्मचारी रात दिन एक किये हुए हैं। 'कोई देखे या न देखे अल्लाह देख रहा है' शायद यही बात मन में सोचकर कोरोना योद्धा जंग में उतरे हुए हैं।
दीगर जिले तक मार कर रहे
जिले में कलक्टर की टीम दीगर जिले तक मार कर रही है। कल ही तहसीलदार भूपेंद्र कुशवाह मंत्री सिंधिया की हरी झंडी मिलते ही ग्वालियर पहुंचे और खाली सिलेंडर में ऑक्सीजन भरवाई। इसके पहले एसपी कलक्टर ने जिले में खाली सिलेंडर भी जुटाए। कुल मिलाकर उम्मीद है कोरोना जल्द घुटने टेक देगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें