शिवपुरी। पक्षियों के लिए आप लगाइये सकोरे हम फ़ोटो प्रकाशित कर बढाएंगे आपका होंसला। मामा का धमाका डॉट कॉम की इस मुहिम को जोरदार प्रतिसाद मिल रहा है। लोग लगातार मुहिम से जुड़ रहे हैं। आइये मिलवाते हैं। उन जागरूक लोगों से।
नगर में टीवी टॉवर रोड निवासी प्रियांश सक्सेना ने अपने घर पर सकोरे लगाए। उन्होंने हमारी मुहिम को बेहतरीन बताया। कहा कि यह कदम सराहनीय है और सभी को अपने घरों पर सकोरे लगाना चाहिये। नगर के तात्याटोपे के पास सकोरे आसानी से उपलब्ध हैं।
-
भीषण गर्मी में पानी की कमी को देखते हुए पशु पक्षी को पीने के पानी की कमी ना हो यह बात सुपोषण सखी रचना लोधी ने कही। जो भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए आदिवासी ग्राम बांसखेड़ी पहुंची। शक्तिशाली महिला संगठन की सुपोषण सखी श्रीमति रचना लोधी एवम् उनकी टीम ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने गांव के सभी जागरूक लोगों को पुराने मटको का उपयोग कर मिट्टी के सकोरे बनवाए। इसके साथ साथ ग्रामीणों के घर में उपलब्ध अनुपयोगी प्लास्टिक का उपयोग कर छांव में पेड़ पर सकोरे लगवाएं और उन्हें प्रतिदिन पानी भरने और पक्षियों के लिए अपने घरों की छतों में रखने
प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि भीषण गर्मी में पानी की कमी को देखते हुए पशु पक्षी पानी की कमी के कारण प्राण त्याग देते हैं इन सकोरो से पानी पीने पर उन्हें ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कुछ गांव वालों को ठंडे पानी के मटके भी वितरित किए। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सपना, सहायिका श्रीमति कोर गांव की सुपोषण सखी एवं न्यूट्रिशन चैंपियन रौनक लोधी ने इस मुहिम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें