शिवपुरी। लगातार मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। नगर के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार की कतार लगी है। ऐसे में मुक्तिधाम पर जल संकट गहरा गया है। नलकूप की मोटर फूक गई है। पार्षद शगुन भदौरिया, सुजान भदौरिया ने मुक्तिधाम पर लोगों को हो रही परेशानी से कुछ देर पहले मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को अवगत करा दिया है। भदौरिया ने बताया कि नपा के अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाया ऐसे में लोग मुक्तिधाम पर पानी के लिये परेशान हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें