शिवपुरी। जिले में कोविड सेम्पलिंग बढाई जाएगी। सेम्पल न लेकर लोगों को संक्रमित होने नहीं दिया जाएगा। सेम्पल बढ़ेंगे। यह बात विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कही है। उन्होनें मामा का धमाका डॉट कॉम की खबर पर तीखा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से बात की है। उन्हें उम्मीद है जल्द इस कार्य मे सुधार किया जाएगा। इधर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी आज वर्चुअल बेठक में सेम्पल बढाने कहा।
ये तीनों जन प्रतिनिधि बने तारणहार
जिले के तीन जनप्रतिनिधियों ने सीधे सीधे कोविड को सींग मारना जारी रखा है। कोई कुछ भी कहे, बोलने के पहले सोचने की जरूरत है कि फंड से लेकर पल पल ये तीनों जिले के लोगों की जान बचाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे।
इनमें मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और युवा तुर्क विधायक वीरेंद्र रघुवंशी रियल हीरो साबित हुए हैं। नगद से लेकर क्या कुछ किया जा सकता है तीनों जनता के लिये प्रतिस्पर्धी बन गये हैं। धन्यवाद आप जैसे सजग हीरोज।
हमने यह भी सुझाया रघुवंशी को
जरूर कुछ कीजिये। सेम्पल टालकर इस तरह कैसे भी कम नहीं होगा संक्रमण। लोग भटकते फिर रहे, एक दूसरे के संपर्क से तो बढ़ता जा रहा है संक्रमण। इधर अस्पताल पर जबरदस्त लोड है। जो मरीज बिना ऑक्सीजन के ठीक हो सकते हैं उनका चयन कर हेमंत झा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया वाले अस्पताल में मरीज भर्ती हों तो लोड कम हो सकता। जल्द स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें