Responsive Ad Slot

Latest

latest

उप स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा के स्टाफ की आमजन से अपील

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
एक सहयोग की आशा आपसे
भौंती।  सभी क्षेत्र वासियों को सूचित किया जाता हैं कि मनपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर जाते ही हाथ धोने की व पूछताछ काउंटर पर जानकारी प्राप्त करने की समुचित व्यवस्था है अतः सभी लोगों से निवेदन है कि मास्क पहनकर ही अस्पताल में प्रवेश करें एबं अनावश्यक रूप से किसी भी वस्तु को न छुए ।
सर्दी, खासी, बुखार व कोविड के लक्षणों की जांच की व्यवस्था कक्ष क्रमांक 12 में की गई हैं ।
सुरक्षा की दृष्टी को ध्यान में रखते हुए किसी अन्यन्त जगह पर बेबजह बिल्कुल भी न घूमे क्योंकि कोरोना का कहर भौंती समेत अन्य ग्रामों में बढ़ता ही जा रहा है । इसलिए हमें ध्यान रखना है कि इस संक्रमण से हमें व अन्य मरीजों व अस्पताल कर्मचारियों को भी बचाना है अगर सभी एक दूसरे से संक्रमित हो गए तो फिर इलाज कैसे संभव होगा ।
संक्रमित व्यक्ति के परिजनों से भी विनम्र आग्रह है कि बेबजह अस्पताल कर्मचारियों डॉक्टरों या नर्सो से बहस न करें क्योंकि उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलता है कि वह संक्रमित हैं कि नही । चूंकि मनपुरा स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही डॉ आदित्य राव व डॉ शशांक सेंगर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं फ़िलहाल में एक ही बचे डॉ रोहित भदकारिया के भरोसे मनपुरा स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी है ऐसे में हम सबका फर्ज हैं कि कोई भी उन्हें परेसान न करें उनका भी परिवार हैं वैसे भी इस समय अगर ईश्वर के बाद कोई शक्ति है तो यह है डॉक्टर जो दिन रात कोविड संक्रमित मरीजो का इलाज कर रहे है । अगर हम आपस मे एक दूसरे का सहयोग कर हिम्मत से काम लेंगे तो निश्चित ही एक दिन हम इस भयंकर प्रकोप से जंग जीत लेंगे ।
अतः सभी बंधूजनों से निवेदन है कि इस आपदा के समय धैर्य से काम ले ध्यान रहें हमारी बजह से कोई परेसान न हो जहाँ तक हो सके एक दूसरे का सहयोग करें एबं अस्पताल के सभी कर्मचारियों, डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाने में सहयोग करें ।
एबं आवश्यक सामान को दान करने में सहयोग करें ।।
नोट- किसी भी प्रकार की जानकारी व सहायता के लिए आप जयकृष्ण जी शर्मा (कोविड स्टाप) मनपुरा स्वास्थ्य केंद्र से घर बैठे ही सलाह ले सकते है 
मो. 9179400771
सूचना- जब भी आगामी दिनाँक को कोविड की वेक्सीन लगाई जाएगी आप सभी को शोशल मीडिया, के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी ।
कोरोना को हराना हैं, अपनो को नही.......
💐💐💐💐
धन्यवाद 
निवेदक :- डॉ रोहित कुमार भदकारिया 
(इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर पीएचसी मनपुरा) एबं समस्त स्टाप, उप स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा
तह. पिछोर जिला. शिवपुरी म.प्र.

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129