ग्वालियर। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाग स्तर पर कोरोना नियंत्रण के लिये स्वास्थ्य सुविधायें जुटाना जारी रखा है। लगातार अधिकारियों के संपर्क के साथ माधवराव सिंधिया ट्रस्ट की तरफ से 100-100बिस्तर के अस्पताल बनाने में जुटे हुए हैं।
सांसद सिंधिया युद्ध स्तर पर प्रयासरत
ग्वालियर -चंबल अंचल में कोरोना महामारी के दौर में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं, एवं पल-पल की जानकारी दूरभाष के माध्यम से जिलों के प्रभारी मंत्री एवं जिलों के कलेक्टर से प्राप्त कर रहे हैं। ग्वालियर में पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर सिंधिया, आपूर्ति के प्रयास में लगे हैं, इसी कड़ी में रविवार को 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग के चलते ऑक्सीजन की आपूर्ति ग्वालियर के लिए सुनिश्चित हुई।
अंचल के सभी जिलों में सांसद सिंधिया द्वारा श्रीमन्त माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत मरीजों के लिए 100-100 बिस्तरों का आइसोलेशन सेन्टर का निर्माण भी कराया जा रहा है, जो कि सर्वसुविधायुक्त होने के साथ ही यहां दवाई-नाश्ता-खाना भी निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, ये सेन्टर ग्वालियर एवं शिवपुरी में प्रारम्भ हो चुके हैं, गुना एवं अशोकनगर में आज प्रारम्भ हो जाएंगे, अंचल के शेष जिलों में भी शीघ्र ही स्थापित हो जाएंगे। सांसद सिंधिया कोरोना पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर अन्य सुविधाओ का सीधे मॉनिटरिंग कर रहे हैं एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ग्वालियर - चम्बल अंचल के कोरोना पीड़ितों एवं उनके परिजनों से सिंधिया मोबाइल पर बात करके उनका कुशल क्षेम पूछकर उन्हें सम्बल प्रदान कर रहे हैं, सिंधिया ने आग्रह किया है कि आज के विषम परिस्थिति में सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, इसी में सभी की सुरक्षा है, हम सब मिलकर इस संकट पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें