आज के दानदाता पुनीत जैन टोडरमल पेट्रोल पंप हैं
- समाजसेवी में जुटे युवा कोरोना पॉजिटिव की मिल रही दुआएं
शिवपुरी। गरीब और बेतरीन दवाई लेने में असमर्थ मरीजो के लिए मेडिसिन किट बनाकर भेंट करने का काम कोरोना हेल्पिंग वारियर्स ग्रुप ने अपने हाथों में लिया है। आज इस कड़ी में नगर के जानेमाने पेट्रोल पंप व्यवसाई टोडरमल सुफ़रिशमल फर्म के युवा पुनीत जैन ने अपनी तरफ से 50 किट जिला प्रशासन को भेंट की। बात दें कि प्रदेश और देश के साथ साथ शिवपुरी में भी लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना पॉजिटिव केसों को देखते हुए शिवपुरी के युवा समाजसेवियो ने कोरोना हेल्पिंग वॉरियर्स के नाम से एक ग्रुप बनाया है। जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एक मेडिसिन की किट तैयार की है। जिसे वे हर उस जरूरतमंद कोरोना पॉजिटिव तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जो पॉजिटिव आया है और वह अच्छी गुणवत्ता की दवा खरीदने की स्थिति में नहीं है सबसे पहले इस मुहिम में पत्ते वाले परिवार की बहू रूबी जैन आगे आई थी और उन्होंने ऐसी 50 किट बनाकर जिला प्रशासन को भेंट की जबकि आज पुनीत जैन ने यह काम किया है। vo-1 इस दल का नेतृत्व कर रहे युवा समाजसेवी आकाश शर्मा, प्रतीक गुप्ता वनस्थली होटल का कहना है कि लगभग इतनी किट वे प्रतिदिन तैयार कर जरूरत बंद कोरोना पॉजिटिव तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें