शिवपुरी। खनियाधाना के एक आरक्षक का रुपये लेते वीडियो आज शाम बायरल हो गया। एसपी राजेश चन्देल ने जांच शुरू करवा दी है। अगर सच्चाई हुई तो कार्रवाई तय है। वीडियो में आरक्षक किसी रेत के ट्रेक्टर के पास खड़ा है। जो व्यक्ति रुपये दे रहा है वह चालक बताया जा रहा है। इसी मामले में दूसरी तरफ एक लाख से ऊपर के लेनदेन के भी चर्चे हैं। सच जांच के बाद ही सामने आयेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें