राजकोट जिले में मात्र चार वर्ष के शौर्य शर्मा ने अपने माता पिता की देखरेख में लगाए सकोरे
गुजरात। देश में गुजरात की अलग पहचान है। किसी भी बेहतरीन कार्य की कई मिसाल गुजरात से देखने सुनने मिलती रही हैं। हाल ही में मामा का धमाका डॉट कॉम की सकोरा मुहिम बॉर्डर पार गुजरात के राजकोट जिले में जा पहुंची। यहां महज चार साल के बालक शौर्य शर्मा ने अपने माता पिता की देखरेख में सकोरे लगाए हैं। नर्सरी का छात्र शौर्य बोला यह काम मैँ भी करूंगा तब उनके माता पिता ने सकोरे लगाए। हमारी टीम की तरफ से उनका दिलो जान से शुक्रिया। बता दें कि शौर्य के पिता मनीष शर्मा पीडब्ल्यूडी में असिस्टेंट इंजीनियर हैं जबकि माँ श्रीमती मेघा शर्मा समाजसेवी हैं। उन्होंने मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि जिनकी जुवान नहीं उनकी मदद तो करनी ही चाहिये।
आप भी आइये आगे हम प्रकाशित करेंगे फ़ोटो
अगर आप भी मुहिम से जुड़ते हैं और पक्षियों के लिए सकोरे लगाते हैं तो हम आपके फ़ोटो निशुल्क प्रकाशित करेंगे। मकसद यही है कि पक्षियों की जान बचाने एक कारवां तैयार किया जा सके। धन्यवाद दोस्तों।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें