विद्यार्थी परिषद ने छात्रा को अभद्र मेसेज करने वाले प्रोफेसर की शिकायत उच्च शिक्षा लोकायुक्त से की हुआ निलंबित
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर उच्च शिक्षा लोकायुक्त को की थी शिकायत जिसकी जिसकी जांच में प्रोफेसर अंनत सिंह को पिछोर कॉलेज से निलंबित कर दिया गया । जिसकी जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि पिछोर में छात्रा को अभद्र मैसेज करने वाले प्रो.अनंत सिंह की शिकायत विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा 12 मार्च को शिवपुरी आए उच्च शिक्षा आयुक्त श्री चंद्रशेखर वालिम्बे जी से की थी जिस पर कार्यवाही करते हुए उच्च शिक्षा आयुक्त द्वारा आज प्रोफेसर अनंत सिंह को निलंबित कर दिया गया है प्रोफेसर अंनत सिंह पहले भी अपने स्टाफ की महिला प्रोफेसर को भी अभद्र मेसेज कर चुका है जिसकी शिकायत महिला उत्पीड़न समिति में गयी और उनकी जांच में भी यह दोषी पाए गए थे जिसके चलते विद्यार्थी परिषद ऐसे मानसिकता बाले व्यक्तियो को शिक्षा के मंदिर में नही रहने दे सकती महाविद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है और यह ऐसी मानसिकता के यदि प्राध्यापक शिक्षा देगे तो फिर युवा पीढ़ी को क्या ज्ञान दे पाएंगे विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करती है। साथ ही यह संदेश उन सभी ऐसी मानसिकता वाले शिक्षकों के लिए भी है।
"शिक्षक वह माली है जो देश के भविष्य को पौध तैयार करके देता है , यदि उसी का आचरण सही न हो तो निश्चित ही समाज की अगली पीढ़ी मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ नही होगी "
मयंक राठौर
जिला संयोजक अभाविप

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें