शिवपुरी। जल्द सब ठीक होगा इस उम्मीद के साथ ईस्वर का नाम लेते रहिये। बीएसएनएल के अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने हमें यह खास प्रार्थना भेजी है। कहते हैं भगवान किसी को उदास या परेशान नहीं देख सकता। हो सकता है दुनिया मे जो हो रहा वह और भयानक होता। लेकिन ईस्वर ने उसे किसी छोटे रूप में गुजार दिया। यह सोचकर बी पोजिटिब रहिये।
फिर भी रहिये पोजिटिब
माना कि कोरोना ने पॉजिटिव शब्द को शर्मिंदा कर दिया लेकिन ये वक्त भी गुजर जाएगा। इसलिये नो निगेटिव प्लीज् पॉजिटिव। देखिये क्या है यह प्रार्थना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें